बैंक के आस पास टप्पेबाजी करने वाला शातिर अभियुक्त को एक आर्टिका कार के साथ किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, September 14, 2024

बैंक के आस पास टप्पेबाजी करने वाला शातिर अभियुक्त को एक आर्टिका कार के साथ किया गया गिरफ्तार

मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा बैंक के आस पास टप्पेबाजी करने वाला शातिर अभियुक्त को एक आर्टिका कार के साथ किया गया गिरफ्तार





चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0  312/2024 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस थाना मुगलसराय  जनपद चन्दौली बनाम अज्ञात अभियुक्तगण जिसमें  अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी मुकदमा को प्रलोभद देकर बेइमानी से 50000 रुपये ले लिये । जिसमे उपरोक्त अज्ञात अभियुक्तगण की सुरागरसी पतारसी किया जा रहा था कि मुखबिर द्वारा बताया कि दिनांक 06/80/2024 को बैंक आफ इण्डिया नई बस्ती चन्धासी मे हुयी घटना से सम्बन्धित वाहन और अभियुक्त कोयला मण्डी चन्धासी हनुमान मन्दिर के पास पोखरे के सामने किसी घटना को अंजाम देने के लिये खड़े है ।









 मुखबिर द्वारा बताये गये वाहन की तरफ पुलिस टीम जैसे आगे बढ़ी कि चालक गाडी को स्टार्ट करके भागना चाहा जिसे मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया गया । पकडे गये गये व्यक्ति की पहचान साजिद खान पुत्र सलीम खान निवासी गुसियारी थाना मौदहा जनपद हमीदपुर हाल पता –ब्लाक नं0- 9G सेक्टर 06 भिलाई जनपद दुर्ग छत्तीगढ के रुप मे हुई। गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।








पूर्व की घटना:-

दिनांक 06.08.2024 को वादी किशोरी लाल पुत्र स्व0 सल्ली राम ग्राम जफरपुर मुगलसराय चन्दौली द्वारा तहरीर दी गई कि वह  बैंक आफ इन्डिया में पैसा निकालने गए थे पैसा निकालने के ठीक बाद ही दो व्यक्ति बैंक में मिले और मुझे प्रलोभन देकर बैक से कुछ दूर ले जाकर बात मे भरमाकर मेरे झोले को लेकर 50000 रु० उसमें से निकाल कर कागज की गड्डी बना हुआ उसमे रख दिये और उसके बाद झोला मुझे देकर चले गये जब हम झोले की देखा तो गड्डी जैसा महसूस हुआ इसलिए हम झोले को लेकर घर पहुंच कर जब पैसा खोलने लगे तो कागज की गड्डी मिली। उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय पर मु0अ0सं0  312/2024 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस थाना मुगलसराय  जनपद चन्दौली पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित थी।






पूछताछ विवरण-

अभियुक्त साजिद खान से पूछा गया तो बताय कि दिनांक 06.08.24 को मै और मेरे साथी 1.अभिषेक कुमार उर्फ लम्बू पुत्र राममोहन यादव निवासी पूरे लऊ पोस्ट बरारा बुजुर्ग थाना डलमऊ जनपद रायबरेली 2. बटलर पुत्र अज्ञात निवासी फतेहपुर 3. नीरज नाम पता अज्ञात 4. प्रदीप पुत्र अज्ञात निवासी सुल्तानपुर के साथ BOI मुगलसराय में इसी अर्टिका कार संख्या GJ03JL7479 से आये थे । मै, नीरज व प्रदीप बैंक के नजदीक इसी गाड़ी मे थे अभिषेक यादव उर्फ लम्बू तथा बटला बैंक के अन्दर गये थे, और एक व्यक्ति को अपनी बातो मे बहला फुसलाकर बैंक के बाहर थोड़ी दूर ले जाकर नकली कागज की गड्डी रूमाल मे बांधकर  दिये और उसके बदले असली 50,000 रूपया धोखा देकर ले लिया था औऱ हम लोगो ने आपस मे बांट लिया था। आज फिर उसी तरह की घटना करने हेतु अन्य बैंको की रेकी करने आया था कि आप लोगो ने पकड़ लिया।










गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

2.म0उ0नि0 खुशबू यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

3.हे0का0 अनूपर राय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

4.का0 रोहित यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 

5.का0 धर्मराज  थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad