जहर देने से नहीं,हार्ट अटैक से हुई थी माफिया मुख्तार अंसारी की मौत,डीएम ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, September 17, 2024

जहर देने से नहीं,हार्ट अटैक से हुई थी माफिया मुख्तार अंसारी की मौत,डीएम ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

 जहर देने से नहीं,हार्ट अटैक से हुई थी माफिया मुख्तार अंसारी की मौत, डीएम ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट











बांदा। जयराम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की वजह का खुलासा हो गया है।मजिस्ट्रियल जांच में बताया गया कि मुख्तार अंसारी की मौत जहर देने से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई थी।








मुख्तार के परिवार वाले खाने में जहर मिलाकर खिलाने से मौत होने का आरोप लगाया था। बैरक में मिले गुड़,चना और नमक में जहर नहीं पाया गया है। बांदा डीएम राजेश कुमार ने इससे संबंधित जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। डीएम ने लगभग 5 महीने तक चली जांच करने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी है।






बांदा मंडल कारागार की तन्हाई बैरक में बंद माफिया मुख्तार अंसारी 28 मार्च की शाम चक्कर खाकर गिर गया था।रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले जाते समय मुख्तार की मौत हो गई थी। बेटे उमर अंसारी ने जेल प्रशासन पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया था।दूसरे दिन 29 मार्च को एसजीपीजीआई लखनऊ से आए डॉ. सत्येंद्र कुमार तिवारी सहित पांच डाक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच मुख्तार का पोस्टमार्टम किया था।









 इसमें हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई थी। पंचनामा में मुख्तार के बेटे उमर ने लिखा था कि पिता की मौत स्वाभाविक नहीं है। संदेह जताने पर न्यायिक और मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए थे।






मजिस्ट्रियल जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार कर रहे थे। एडीएम ने 10 दिन पहले रिपोर्ट डीएम नगेंद्र प्रताप को सौंपी। इसमें बताया है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ की रिपोर्ट में भी बैरक में मिले सामान में जहर नहीं मिला है। जांच में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों समेत मुख्तार की बैरक के सुरक्षा कर्मियों, इलाज और पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों, जेल अफसरों सहित करीब 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए।






घटना के 90 दिन पहले तक के सीसी फुटेज भी देखे गए। जिस बेड में माफिया मुख्तार अंसारी का अस्पताल में शव था। उसकी भी जांच की गई है।








 इलाज के दौरान जो दवाएं मुख्तार को दी गई थीं, उन सभी की जांच कराई गई है। एडीएम ने बताया कि जहर देने का शक जाहिर करने वालों को बयान देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आए। इसलिए जांच रिपोर्ट तैयार होने में पांच माह से ज्यादा का समय लग गया।







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad