श्री श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति सहदुल्लापुर की हुई बैठक, समिति के अध्यक्ष राजेश चौहान महामंत्री दीपक चौहान संरक्षक दीपचंद जायसवाल चुने गए - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, September 1, 2024

श्री श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति सहदुल्लापुर की हुई बैठक, समिति के अध्यक्ष राजेश चौहान महामंत्री दीपक चौहान संरक्षक दीपचंद जायसवाल चुने गए

चकिया. ( मीडिया टाइम्स ): नगर स्थित हनुमान जी मंदिर पर रविवार की साय श्री श्री दुर्गा पूजा सेवा 

समिति सहदुल्लापुर के कार्यकर्ताओं की आगामी नवरात्रि दुर्गा पूजा को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में राजेश चौहान पूर्व सभासद को श्री श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति सहदुल्लापुर का अध्यक्ष व संरक्षक दीपचंद जायसवाल जी को चुना गया है। 

उपाध्यक्ष मनोज चौहान, उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विपुल यादव अभिषेक यादव, महामंत्री दीपक चौहान, संगठन मंत्री सतपाल राणा, किशन चौहान, मंत्री प्रखर जायसवाल राजू चौहान, अजय सेठ, मीडिया प्रभारी मुरली श्याम, कार्यक्रम संचालन आनंद मोदनवाल, सूचना मंत्री दरोगा चौहान, गोलू चौहान बबलू चौहान, का मनोनय किया गया है। बता दे दुर्गा पूजा सेवा समिति सहदुल्लापुर द्वारा नवरात्रि के अंतिम दिन यानी विजयादशमी के दिन 62 फुट का रावण मां काली जी पोखरे पर जलाया जाता है। 

तथा भरत मिलाप का कार्यक्रम सहदुल्लापुर त्रिमुहानी पर संपन्न होता है। बैठक में उपस्थित कपूरचंद जायसवाल, राम ललित यादव, राजेश चौहान, दीपचंद जायसवाल, प्यारेलाल सोनकर ,भूपेंद्र जायसवाल, सुजीत जायसवाल, इत्यादि लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad