आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला, बाहर इंतजार करते रहे मासूम
चंदौली। जिले के शहाबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत हड़ौरा में आंगनबाड़ी केंद्रों की लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है।
प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के पास आंगनबाड़ी केंद्र चलाए जा रहे हैं ताकि बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा और पोषण सुविधा मिल सके, लेकिन यहां की स्थिति बिल्कुल विपरीत है।
गुरुवार की सुबह नौ बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लटका हुआ देखा गया, और कई बच्चे गेट के बाहर खड़े होकर ताला खुलने का इंतजार कर रहे थे। बच्चों का कहना है कि वे सुबह से ही केंद्र के खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं आई हैं।
इस विषय पर पूछे जाने पर, सीडीपीओ आनंद कुमार ने कहा कि अगर केंद्र बंद पाया गया है, तो इसकी जांच की जाएगी और संबंधित कार्यकर्ताओं पर उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में लापरवाही पर नाराजगी जताई है और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
No comments:
Post a Comment