दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
लक्ष्य को पाना है तो अनुशासन में करे अध्ययन - रिंकू सोनकर
चकिया,चंदौली। चकिया तहसील के अंतर्गत सोनकर कटरा में संचालित हो रही दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों ने लाइब्रेरी संपादक संग मनाया धूम धाम से शिक्षक दिवस।
पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षक एवं मार्गदर्शक संग शिक्षक दिवस मनाया जाता है। दोपहर में केक काटकर धूम धाम से प्रबंधक संग शिक्षक दिवस मनाया।
दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी के प्रबंधक रिंकू सोनकर ( अभिलाष ) ने कहा की अपने लक्ष्य को पाना है तो अनुशासन में रह कर करे अध्ययन।
अनुशासन में किया गया अध्ययन हमेशा मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा देता है। अपनी दिनचर्या को हमेशा सही से बना कर चले। प्रतिदिन सूर्योदय से पहले उठे। संबोधित करते हुए
अरुण कुमार ने कहा की शिक्षा से ही आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है। बिन शिक्षा सब सुन।
अमन मौर्य ने कहा की लगातार पांच से छः घंटे पढ़ाई करने पर बीच बीच में कभी कभी रिल्स एवं शॉर्ट वीडियो देखने से मन को शांति मिलती है।
शशिकांत भारती ने कहा की शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वह उतना ही दहाड़ेगा।
No comments:
Post a Comment