कटवा माफ़ी में आयुष्मान केंद्र में समय से नहीं पहुंच रहे चिकित्सक मरीज परेशान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, September 20, 2024

कटवा माफ़ी में आयुष्मान केंद्र में समय से नहीं पहुंच रहे चिकित्सक मरीज परेशान

शहाबगंज  ( मीडिया टाइम्स )। क्षेत्र के कटवा माफ़ी में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में चिकित्सको 

की लापरवाही का नतीजा मरीजों को झेलना पड़ रहा है। जहाँ एक तरफ योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा स्वास्थ्य महकमा में मरीजों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही को लेकर सख्त है। तो वही उनके आदेशों को भी दरकिनार कर चिकित्सको द्वारा समय से अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे है। वही इलाज करने आये लेहरा गांव निवासी अदालत ने बताया की वह अपने व अपने पुत्र की इलाज करने उक्त अस्पताल पर आये है, 

लेकिन घंटो इंतजार करने के बाद भी अभी तक कोई चिकित्सक मौके पर नहीं आये। तो वही कटवां माफ़ी के ही निवासी धीरज कुमार ने बताया की वह भी अपना इलाज कराने आये है, लेकिन आयुष्मान केंद्र से चिकित्सक नदारद है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad