अतरवा नाले में मिला वृद्ध का शव छाया मातम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, September 7, 2024

अतरवा नाले में मिला वृद्ध का शव छाया मातम

 



नौगढ़ चंदौली।अतरवा नाले में मिला वृद्ध का शव छाया मातम।






शनिवार को समशेरपुर ग्राम पंचायत के अतरवा जंगल के नाले में एक वृद्ध का शव देख ग्रामीण पहचान किए तो रामदीन गोंड पुत्र छोटे लाल 55 वर्ष निवासी अतरवा के रूप में हुई जिसकी परिवारजनों को देते हुए हरिया बांध चौंकी इंचार्ज रामभवन यादव को दिए तो शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।










 वहीं मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों में पत्नी फुलवारी अपने पति का शव देखकर छाती पीट पीट कर रोने लगी और बताया कि शुक्रवार को घर से दोपहर में मछली मारने के नाम पर निकले थे।






शाम होने पर जब घर वापस नहीं लौटे तो लड़का पृतम खोजने लगा लेकिन कहीं पता नहीं चला जिसकी वजह से देर रात में वापस हो गया वहीं शनिवार को दोपहर में ग्रामीणों के द्वारा सुचना मिली थी नाले में आपके पिता का शव उतराया हुआ है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad