रास्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर स्वच्छता ही सेवा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
चकिया। को सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान 2024 के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्या प्रो संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह एवम् डॉ कलावती के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा से विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के शुभ अवसर के उपलक्ष्य में किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य " नॉट मी बट यू " हमे निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है, हमें समाज और अन्य लोगो के प्रति विचारशील होना चाहिए एवम् अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए।
अतः हम सभी स्वयं सेवक और सेविका के साथ साथ अन्य छात्र छात्राओं का कर्तव्य है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का मूल्य उद्देश्य सफाई और पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है, जिसमे वृक्षारोपण, कचड़ा प्रबंधन, स्वास्थ सुविधा और शौचालय के विस्तार प्रमुख माध्यम है। इसी को ध्यान में रखकर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया।
इस आयोजन में प्रथम स्थान बंदना मिश्रा, द्वितीय स्थान शिखा कुमारी और प्यासा गुप्ता, तृतीय स्थान गुड़िया विश्वकर्मा ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ मिथिलेश कुमार सिंह एवम् श्री विश्व प्रकाश शुक्ल ने सम्पन्न किया।
इस कार्यक्रम में विकास , साक्षी, विशाखा, कौशल, मुस्कान, निलेश, अंशु, अर्चना,अजय,शिवानी कुमारी, जानकी कुमारी,अर्चना,सन्ध्या पाल,लक्ष्मी आदि सहित 25 छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment