नौगढ़ महिला को जहरीले सांप ने काटा, रात भर कराते रहे झाड़ फूंक, पंडी गांव के इंद्रावती की चली गई जान
तहसील नौगढ़ में बिहार बॉर्डर के नजदीक पंडी गांव में एक महिला की सांप के डसने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजन अस्पताल ले जाने के बजाय रात भर तांत्रिक और झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े रहे। समय से उपचार न मिलने पर महिला की जान चली गई।
नौगढ़ क्षेत्र में लगातार ऐसे मामले सामने आते हैं मगर झाड़ फूंक कर जान से खेलने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। नौगढ़ थाना क्षेत्र के पंडी निवासी बलवंत खरवार की पत्नी इंद्रावती देवी (29) बृहस्पतिवार को सायं काल खेत पर गई हुई थी, इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया।
इससे कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय अमवासती धाम पर झाड़-फूंक कराने ले गए। हालत में कुछ सुधार होने पर घर लाया जा रहा था। रास्ते में महिला की मौत हो गई। इंद्रावती देवी की असमय मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घटना की जानकारी होने पर मृतका के मायका वाले भी जो नौगढ़ थाना क्षेत्र के मलेवर गांव के हैं, पहुंच गए।
सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना के बाद से परिवार में मृतका की तीन बेटियां रोशनी (12), रितिका (7 ) बिलखती रही। वहीं चार साल की छोटी बेटी रिचा कभी रोती तो तो कभी उसकी आंखें मां को खोजती दिखीं।
नौगढ़ क्षेत्र में सांप के डसने के मामलों में झाड़ फूंक का सहारा लेना आम बात है, और ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां समय पर उचित चिकित्सा न मिलने से लोगों की जान चली गई है। लेकिन अब तक इस तरह की प्रथाओं पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे क्षेत्र में अंधविश्वास के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है।
No comments:
Post a Comment