मझगावां का लाल बना जेई गांव में छाया खुशी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, September 4, 2024

मझगावां का लाल बना जेई गांव में छाया खुशी





 नौगढ़ चंदौली। ब्लॉक नौगढ़  मझगावां के संदीप कुशवाहा ने अपने संघर्ष के बल पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) पद पर चयनित होकर गांव का नाम रौशन किया है। संदीप का परिवार में माता सोनमती और पिता पारसनाथ कुशवाहा, एक साधारण किसान हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े संदीप की इस सफलता से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। संदीप ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज के ज्वाला देवी इंटर कॉलेज से पूरी की और 2018 में राजकीय पॉलिटेक्निक प्रतापगढ़ से डिप्लोमा प्राप्त किया। इसके बाद से ही उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर दी थी। इस बार की JE भर्ती परीक्षा में उन्होंने पांचवीं रैंक हासिल की और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा में उनका चयन हुआ है। संदीप के परिवार में उनका छोटा भाई दिलीप कोटा में एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है, जबकि सबसे छोटा दीपक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पांच साल का एलएलबी कोर्स कर रहा है। संदीप की इस सफलता पर मझगावां और आस पास गांव के लोगों ने उन्हें बधाई दी है, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संदीप के इस सफलता के पीछे उनके चाचा एडवोकेट कृष्णानंद मौर्य का काफी योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad