नौगढ़ चंदौली। ब्लॉक नौगढ़ मझगावां के संदीप कुशवाहा ने अपने संघर्ष के बल पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) पद पर चयनित होकर गांव का नाम रौशन किया है। संदीप का परिवार में माता सोनमती और पिता पारसनाथ कुशवाहा, एक साधारण किसान हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े संदीप की इस सफलता से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। संदीप ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज के ज्वाला देवी इंटर कॉलेज से पूरी की और 2018 में राजकीय पॉलिटेक्निक प्रतापगढ़ से डिप्लोमा प्राप्त किया। इसके बाद से ही उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर दी थी। इस बार की JE भर्ती परीक्षा में उन्होंने पांचवीं रैंक हासिल की और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा में उनका चयन हुआ है। संदीप के परिवार में उनका छोटा भाई दिलीप कोटा में एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है, जबकि सबसे छोटा दीपक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पांच साल का एलएलबी कोर्स कर रहा है। संदीप की इस सफलता पर मझगावां और आस पास गांव के लोगों ने उन्हें बधाई दी है, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संदीप के इस सफलता के पीछे उनके चाचा एडवोकेट कृष्णानंद मौर्य का काफी योगदान रहा है।
Wednesday, September 4, 2024
Home
Unlabelled
मझगावां का लाल बना जेई गांव में छाया खुशी
मझगावां का लाल बना जेई गांव में छाया खुशी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment