विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव से उबरने के लिए सहजयोग ध्यान बहुत ही सहायक-डॉ धनंजय सिंह - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, September 11, 2024

विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव से उबरने के लिए सहजयोग ध्यान बहुत ही सहायक-डॉ धनंजय सिंह

 चकिया। बुधवार, दिनांक 11 सितंबर को सहज योग ध्यान का अभ्यास पंडित बच्चन जी महाविद्यालय सैदुपुर उसरी में निःशुल्क किया गया। 














विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव से उबरने के लिए सहजयोग ध्यान बहुत ही सहायक है। 









आपको बता दें कि डॉ धनंजय सिंह के द्वारा लगातार निःशुल्क सहज योग का कैम्प लगाकर लोगों में होने वाले सभी विकारों और शारीरिक रोगों को दूर करने के लिए लगातार मुहिम चलाया जा रहा है।







जिसका मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग में बढ़ते हुए नशे के दुष्प्रभाव व आत्मविश्वास में कमी,बातों को जल्दी-जल्दी भूलने की आदत तथा भविष्य की चिंता इत्यादि चीजों को कैसे संतुलन मे लाया जाए। इन सब चीजों पर प्रकाश डाला गया।








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad