चकिया ( मीडिया टाइम्स )। एस.एस .के .शिक्षण संस्थान,मनकपड़ा में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्टाल जैसे रैन डिक्टेक्टर, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, यूज ऑफ सोलर सिस्टम, ग्रीन हाउस, कलेक्शन ऑफ वाटर, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, हाइड्रोफोनिक फॉर्मिंग, वाल्कानो, स्मार्ट ग्रीन सिटी ट्रैफिक लाइट, स्मार्ट ग्लास इत्यादि प्रकार के प्रोजेक्ट काउंटर लगाए गए थे।
जहां पर छात्र-छात्राएं बखूबी अपने प्रोजेक्ट के विषय में लोगों को जानकारी दे रहे थे।
स्कूल प्रिंसिपल शैलेंद्र कुमार सिंह साइंस एग्जीबिशन में बच्चों को बताया कि विज्ञान का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। विज्ञान के बिना विकास की कल्पना भी हम नहीं कर सकते।
साइंस एग्जीबिशन कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालय के प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट एवं लोक विद्यार्थी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर संदीप मौर्य, संदीप विश्वकर्मा, मुमताज अली, किरन, नाजमा, नंदनी, चंद्रलोक जी एवम बहुत सारे अभिभावक गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment