पुलिस द्वारा चोरी के 01 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, October 2, 2024

पुलिस द्वारा चोरी के 01 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

बबुरी पुलिस द्वारा चोरी के 01 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया












गिरफ्तार व पुलिस अभिरक्षा में लिये गये अभियुक्त और बाल अपचारी के कब्जे से चोरी का माल किया गया बरामद

 





चंदौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एवम् वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में









 अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी जनपद चन्दौली के कुशल नेतृत्व में थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा चोरी के 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार एवं 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 









घटना का विवरण-


बबुरी अतंर्गत ग्राम दूदे में परी माता मन्दिर से अज्ञात चोरो द्वारा दान-पात्र व साउन्ड मशीन चुराकर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 105/24 धारा 305(डी) बीएनएस पंजीकृत है। आज दिनांक 02.10.2024 को चन्दाइत मोड़ पर चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान बबुरी की तरफ से दो लडके साइकिल पर बीच में बोरी रख कर आते दिखाई दिये और सामने पुलिस चेकिंग होता देखकर हडबड़ा गये।














 दोनों लड़को को रोक कर नाम पता पूछा गया तो पहला व्यक्ति अपना नाम सूरज पटेल पुत्र गुरुचरण पटेल निवासी फतेहपुर शाहपुरी थाना अलीनगर जिला चन्दौली व दूसरा (बालअपचारी) साइकिल के बीच में रखे बोरी को खोल कर देखा गया तो उसमें काले रंग का 01 साउण्ड बाक्स व एक स्टील का स्टैण्ड लगा दानपात्र जिसका लाँक बन्द है बरामद हुआ। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए मय माल अभियुक्त को गिरफ्तार एंव बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-

1.उ0नि0 रामअवध यादव थाना बबुरी जनपद चन्दौली

2.उ0नि0 मधुसूदन राय थाना बबुरी जनपद चन्दौली

3.उ0नि0 अवधेश नारायन सरोज थाना बबुरी जनपद चन्दौली

4.उ0नि0 बलबीर सिंह यादव थाना बबुरी जनपद चन्दौली

5.हे0का0 अशोक यादव थाना बबुरी जनपद चन्दौली

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad