चकिया ( मीडिया टाइम्स) । आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में
अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.10.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक सदर, विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण मे थानाप्रभारी कन्दवा हरिनारायण पटेल की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर अमड़ा तिराहा की तरफ से मैजिक वाहन UP61AT4425 में लादकर 05 गोवंशीय पशुओं को वध करने के उद्देश्य से परिवहन करते समय वाहन को घेराबन्दी कर रोका गया। पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक अपने वाहन से उतरकर झाड़ियों में फरार हो गया।
फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।मौके से बरामद वाहन मैजिक UP61AT4425 उपरोक्त का सत्यापन किया गया जिसमें वाहन स्वामी का नाम साधना देवी w/o राजेन्द्र विश्वकर्मा निवासी गरनी, गरनी गाजीपुर होना पाया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 49/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
1.05 गोवंश पशु (04 जिंदा व 01 मृत)
2.01 मैजिक वाहन UP61AT4425
पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 रविकांत चौहान चौकी प्रभारी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
2.हे0का0 देवेन्द्र सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
3.का0 लक्ष्मण कुमार थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
4.का0 फरहान आलम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment