चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर
पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चोरी के सामान की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रात्रि गस्त /चेकिंग मे ब्यासपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग किया जा रहा था।
कि चेकिंग के दौरान व्यासपुर चौराहा से एक स्प्लिट एसी वोल्टास, एक स्प्लिट एसी आउटर वोल्टास, एक स्प्लिट एसी डाइकिन, एक आउटर डाइकिन एसी ,एक इन्वर्टर बैटरी OKAYA,04 टोटो बैटरी ईस्ट मैन, तीन मोबाइल , एक जोड़ी सफेद धातु पायल, एक पीली धातु मंगलसूत्र, एक पीली धातु अंगूठी सील सर्व मुहर व जामा तलासी का 2145 रुपए नगद चीटबन्दी शुदा व एक सीज शुदा ऑटो वाहन संख्या UP 65 HT 1438 के साथ अभियुक्तगण
1. विनोद सोनकर पुत्र स्व.प्यारेलाल सोनकर, निवासी ग्राम चांदी तारा थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र 26 वर्ष,
2. करन पटेल पुत्र बहादुर पटेल निवासी ग्राम व्यासपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र 20 वर्ष 3. बाबू नट पुत्र मजीद नट निवासी ग्राम चांदी तारा थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र 19 वर्ष
4. रोशन राज उर्फ लक्कड़ उर्फ लवली पुत्र पारस निवासी ग्राम व्यासपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र 20 वर्ष
5. अनंत नारायण गुप्ता उर्फ भंटू पूत्र राम उर्फ सीरी निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र 19 वर्ष को दिनांक 27.10.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त का नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
बरामदगी विवरण
एक स्प्लिट एसी वोल्टास, एक स्प्लिट एसी आउटर वोल्टास, एक स्प्लिट एसी डाइकिन, एक आउटर डाइकिन एसी ,एक इन्वर्टर बैटरी OKAYA,04 टोटो बैटरी ईस्ट मैन, तीन मोबाइल , एक जोड़ी सफेद धातु पायल, एक पीली धातु मंगलसूत्र, एक पीली धातु अंगूठी सील सर्व मुहर व जामा तलासी का 2145 रुपए नगद चीटबन्दी शुदा व एक सीज शुदा ऑटो वाहन संख्या UP 65 HT 1438।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय-
1.प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
3.हे0का0 विनोद सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
4.हे0का0अतुल सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
5.हे0का0अनिल अंचल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
6.हे0 का0रजनीश राय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
7.हे0का0 विवेकानंद सिंह बघेल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
8.हे0का0गौरव सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment