चकिया ( मीडिया टाइम्स )। जिला सहकारी बैंक इटावा में 102 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले
दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह घोटाला साल 2016 से 2023 के बीच हुए लेनदेन की ऑडिट के दौरान हुआ था। बीती 16 जुलाई को गबन के मामले में कोतवाली इटावा में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
इस अवधि में कुलदीप सिंह और दीपक गुप्ता बैंक के सचिव और सीईओ थे।
कुलदीप फिलहाल इसी पद पर झांसी में तैनात थे। आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता बीएन सिंह ने दोनों को निलंबित करते हुए डीजीपी को पत्र लिखा है। इस प्रकरण में संलिप्त रहे अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।
No comments:
Post a Comment