विजयादशमी पर नेत्र शिविर में 150 से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण, समाज सेवा के महत्व पर जोर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 12, 2024

विजयादशमी पर नेत्र शिविर में 150 से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण, समाज सेवा के महत्व पर जोर

विजयादशमी पर नेत्र शिविर में 150 से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण, समाज सेवा के महत्व पर जोर




















शहाबगंज, चंदौली। विजयादशमी के अवसर पर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट और आर.के. नेत्रालय के तत्वावधान में सेमरा बगीचे में आयोजित साप्ताहिक नेत्र शिविर का इस शनिवार भी सफल आयोजन हुआ, जिसमें 150 से अधिक लोगों ने नेत्र जांच और उपचार के लिए पंजीकरण कराया।





 शिविर की शुरुआत पंडित मदन मोहन मालवीय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर प्रार्थना सभा के साथ हुई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित रामबोला तिवारी ने कहा कि समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और जरूरतमंदों की मदद करना सच्ची पूजा के समान है। कन्हैया मास्टर ने रतन टाटा के समाज सेवा के उदाहरण का हवाला देते हुए युवाओं में सेवा भाव और समाज के प्रति जिम्मेदारी की सोच विकसित करने पर जोर दिया। मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने और सेवा भाव से कार्य करने की अपील की।









 वहीं, आफताब मास्टर ने धर्म के आधार पर विभाजन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मानवता को प्राथमिकता देने पर बल दिया। इस अवसर पर एक जरूरतमंद मरीज को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई जिससे सेवा की भावना को और मजबूती मिली।

















 इस अवसर पर डॉक्टर ओमप्रकाश मिश्रा, डॉक्टर मनोज पांडेय, सुमंत मौर्य, रीता पाण्डेय, मिठू बाबा, सोनू मिस्त्री, सत्यानंद रस्तोगी, दिलीप गुप्ता, आयुष कुमार, रिंकू यादव, श्याम सिंह यादव, सुजीत तिवारी और पंकज सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विजया दशमी पर आयोजित इस नेत्र शिविर को समाज में सद्भाव और मानवता के संदेश का प्रतीक माना गया, जो सेवा के उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में देखा गया।





























No comments:

Post a Comment

Post Top Ad