नौकरी तलाश रहे युवाओं को मिला रोजगार, रोजगार मेला में 182 को मिला जॉब ऑफर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 5, 2024

नौकरी तलाश रहे युवाओं को मिला रोजगार, रोजगार मेला में 182 को मिला जॉब ऑफर

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ, के निर्देश के क्रम 















में जिला सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं हरिओम सेवा प्राईवेट आई०टी०आई० चन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 05 अक्टूबर, 2024 को एकदिवसीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में विजन इण्डिया (आनन्द ग्रुप 14 हिन्डाल्को 07), क्वेसंकार्प (टाटा मोटर्स 45, एम०आर०एफ 8, डिक्सन8), एन०एस०डी०सी वाराणसी द्वारा 09, एल० आई० सी० द्वारा 13.. शिवशक्ति एग्रोटेक लि० 20. ग्रीन मैक्स सिस्टम 23 एवं श्री बाला जी कंस्ट्रक्शन्स 35 सहित कुल 182 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया। 






















इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा० ब्लाक प्रमुख सदर चन्दौली श्री संजय सिंह (बबलू) एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण मालवीय जिला सूचना अधिकारी चन्दौली द्वारा आये हुए अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही देश के निर्माण में उनके योगदान हेतु प्रेरित किया गया। गिरीजेश कुमार गुप्ता जिला रोजगार सहायता अधिकारी चन्दौली द्वारा निजी व सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसरो के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया तथा उन्हें विभाग द्वारा आयोजित आगामी रोजगार मेलों में अपनी योग्यता अनुसार विभिन्न प्रतिभागी कम्पनियों में साक्षात्कार देने सम्बन्धी मार्गदर्शित किया गया। 












 संतोष कुमार तिवारी प्रबन्धक हरिओम सेवा प्राईवेट आई०टी०आई० चन्दौली द्वारा प्रतिभागी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी एवं प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्र, द्वारा मेले के सफल संचालन में अहम भूमिका निभायी गयी।











 इस मौके पर अमन त्रिपाठी, वेद प्रकाश, आयुष कुशवाहा, रोहित मौर्य श्री अब्दुल कुद्दूस (क०स०), जयनन्द यादव, हीरालाल आदि लोग उपस्थित रहकर रोजगार कैम्प के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।















No comments:

Post a Comment

Post Top Ad