चन्दौली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 55 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक, बरामदगी के साथ 01 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, October 28, 2024

चन्दौली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 55 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक, बरामदगी के साथ 01 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे 

अवैध शराब एंव मादक पदार्थो की तस्करी की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली गगन राज सिंह के नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर के कब्जे से 55 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल कुल 475.20 लीटर अवैध अग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रुपये) व एक ट्रैक्टर वाहन संख्या BR24GD0611 बरामदगी के साथ 01 शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चन्दौली पर मु0अ0सं0 265/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।


पुलिस कार्यवाही-

आज दिनांक 28.10.2024 को उ0नि रावेन्द्र सिहं मय हमराह चौकी नवीन मण्डी चौकी क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अज्ञात वाहन में अवैध शराब ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नवीन सब्जी मण्डी के सामने चेकिंग के दौरान एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर जिसका नम्बर BR24GD0611 जिसमे ईंट लदी ट्राली लगी थी। ईट हटवाकर देखा गया तो चार परत ईट के नीचे कुल 55 पेटी 8 पीएम ट्रेट्रा पैक 180 ml अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुआ प्रत्येक पेटी में 48 पाउच कुल मात्रा 475.20 लीटर बरामद हुआ ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नं0 BR24GD0611 ई चालान एप्प से चेक किया गया तो चेक करने पर वाहन स्वामी मनोज पाण्डेय पुत्र मदन पाण्डेय निवासी मोहता काराकट रोहतास बिहार चेचिस नं0 EUHSP1474821SM ई0नं0 3100NS44G1458788F31 पाया गया व जिसका भौतिक सत्यापन किया गया तो सही पाया गया। पकड़े गये  वाहन चालक की पहचान कुन्दन कुमार पुत्र स्व० हलिवन्त सिंह निवासी बहुआरा थाना सूर्यपुरा जिला रोहतास उम्र करीब 24 वर्ष के रुप में हुई। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 265/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।


बरामदगी का विवरण-

1.55 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल कुल 475.20 लीटर अवैध अग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रुपये) 

2.एक ट्रैक्टर ट्राली वाहन संख्या BR24GD0611


गिरफ्तारी व बरामदगी टीम का विवरण-

1.प्रभारी निरीक्षक गगन राज  सिंह चन्दौली जनपद चन्दौली।

2.उ0नि0 रावेन्द्र सिंह।

3.उ0नि0 सूरज सिंह।

4.का0 नीलकमल यादव।

5.का0 विजय कुमार।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad