चकिया ( मीडिया टाइम्स )। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत
दिनांक: 28.10. 2024 को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया चंदौली में कैरियर मेला आयोजित किया गया।
करियर मेला कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव जी के अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के नोडल शिक्षक अविचल प्रताप सिंह जी के निर्देशन में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी क्षमता एवं अभिरुचि के अनुरूप विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना, मार्गदर्शन प्रदान करना, रोजगार के अवसरों से जोड़ना एवं कैरियर चयन में सहायता प्रदान करना था।
जिससे विद्यार्थी पूरे विश्वास के साथ भविष्य में अपनी दक्षता एवं अभिरुचि के अनुरूप श्रेष्ठ करियर का चयन कर सकें। इस कैरियर मेले में विभिन्न क्षेत्रों एवं पेशों से जुड़े श्रेष्ठ विद्वानों ने बच्चों को कैरियर चयन के निमित्त जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया। पत्रकारिता विषय क्षेत्र से श्री प्रेमशंकर त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार -दैनिक जागरण एवं श्री प्रशांत जी, अधिवक्ता श्री विजय यादव, इंजीनियर मु. रेयाज अहमद, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. विनोद कुमार गुप्ता, पुलिस विभाग से श्री सुनील कुमार, एस.आई. एवं श्रीमती रेनू तथा बैंककर्मी श्री अभिषेक श्रीवास्तव, व श्री शिवाजी सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही।
इसके साथ ही उषा, अर्चना, देवेन्द्र कुमार मिश्र, हरिओम पाण्डेय, भरत कुमार वर्मा, भारत कुमार सिंह, अनिल कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार राय, राकेश कुमार राय, मनोज कुमार गिरि, राजेश यादव, बिपिन सिंह, वीरेंद्र सिंह, दिगेश कुमार आदि शिक्षक एवं कर्मचारी पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव जी ने एवं कार्यक्रम का संचालन श्री अविचल प्रताप सिंह जी ने किया।
No comments:
Post a Comment