ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन,नौगढ़ में खेल संरचना के विकास का आश्वासन, जिला प्रशासन ने जीता पहला मैच
नौगढ़। भेड़ा फॉर्म ग्राउंड पर रविवार को ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने किया। दीप प्रज्वलन और फीता काटकर हुए इस समारोह में तहसील के सभी प्रमुख अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन मैच जिला प्रशासन और नवयुवक मंगल दल नौगढ़ की टीम के बीच खेला गया, जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
।निर्धारित 12 ओवरों के इस मैच में जिला प्रशासन ने 8 विकेट पर 92 रन बनाए। नवयुवक मंगल दल की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और अंकित की शानदार गेंदबाजी के चलते केवल 44 रन पर ही ऑल आउट हो गई, और जिला प्रशासन ने 48 रन से जीत दर्ज की।
मैच समाप्ति के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान की और खेल भावना को बढ़ावा देने की बात कही। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने नौगढ़ में एक खेल मैदान की आवश्यकता पर जोर दिया, जिस पर अधिकारियों ने महेंद्र टेक्निकल कॉलेज चंदौली में एक खेल मैदान बनवाने का आश्वासन दिया।
। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने भी खेल मैदान के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नियमित प्रैक्टिस करें ताकि उनकी टीम राज्य स्तर पर खेले और जिले का नाम रोशन करें।
इस मौके पर एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज केसरी, अजय प्रताप सिंह, क्षेत्र के प्रधान, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment