इलिया क्षेत्र में इस बार हरबार से अधिक लगी रही भीड़, बाजार में खरीदारी की टूटी रिकॉर्ड
इलिया। धनतेरस के पर्व पर मंगलवार को इलिया कस्बा तथा सैदूपुर बाजार गुलजार रहे। बाजारों में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाई गई थी। सुबह से ही बाजारों में विभिन्न प्रकार के झालर बत्तियों, स्वर्ण आभूषण,बर्तन, पटाखे, साहित्य मिट्टी के दीपक फूल माला व भगवान की मूर्तियां सजाई गई थी। भगवान धन्वंतरि के पूजन के इस पर्व पर खरीददारों की इतनी संख्या बढ़ गई थी कि बाजारों में भीड़ से जाम की स्थिति बनी रही।
चकिया इलिया मार्ग पर स्थित सैदूपुर बाजार में सजी बर्तन की दुकानों पर भीड़ के चलते सड़क जाम रहे। जिससे यात्रियों को भारी फजीहत उठानी पड़ी।
शाम के वक्त दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान पर धन कुबेर की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। सुरक्षा की दृष्टि से सैदूपुर चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी, उप निरीक्षक हरेंद्र यादव, नंदलाल राजू कुमार बिंद, सोनू सोनकर, सिपाही मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment