काली मैया और करवा चौथ का व्रत नहीं बचा पाई पति की जान, देख रही थी पति की राह मिली मौत की सूचना,काली मैया के समीप मिला शव
बलदेव (मथुरा)। करवाचाैथ के दिन रविवार सुबह 5 बजे राया-बलदेव मार्ग पर काली मैया मंदिर के समीप सड़क किनारे युवक का शव मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रथम दृष्टया हादसे में मौत की बात आ रही है। सिर पर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल के पास ही क्षतिग्रस्त हाल में बाइक मिली है। मौत की सूचना मिलते ही पति की राह देख रही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हाे गया।
बलदेव थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि जांच में मृत शख्स की पहचान बलदेव के चौथाई मोहल्ला निवासी हरिदत्त कुमार (27) पुत्र तुलसीराम सविता के रूप में हुई। मृत युवक नोएडा में एक क्लब में नौकरी करता था। करवा चौथ पर्व के कारण रात 2 बजे बलदेव के लिए चला था।
संभवत: किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है। सिर पर चोट के निशान व बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला है।
हरिदत्त अपने पीछे 2 बेटे, पत्नी समेत भरापूरा परिवार छोड़ गया। मौत की सूचना मिलते ही करवाचौथ की तैयारी कर रही पत्नी व बच्चे व परिजन गमगीन हो उठे। घर में मातम छा गया।
No comments:
Post a Comment