चकिया पुलिस टीम द्वारा 01 टाटा इन्ट्रा पिकअप से क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे कुल 06 राशि गोवंशीय पशु बरामद करते हुए 01 शातिर गौ-तस्कर को किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, November 30, 2024

चकिया पुलिस टीम द्वारा 01 टाटा इन्ट्रा पिकअप से क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे कुल 06 राशि गोवंशीय पशु बरामद करते हुए 01 शातिर गौ-तस्कर को किया गिरफ्तार

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में गोवंशो की 







तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार के कुशल नेतृत्व में चकिया पुलिस टीम द्वारा 01 टाटा इन्ट्रा पिकअप से क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे कुल 06 राशि गोवंशीय पशु बरामद करते हुए 01 शातिर गौ-तस्कर को जलेबिया मोड  वहदग्राम कुंडा हेमैया से गिरफ्तार किया गया।




 






गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 219/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 






बरामदगी का विवरण-

1. 06 राशि गोवंश 

2. 01 पिकअप टाटा इंट्रा (V50 संख्या UP65LT8548)

3. 01 मोबाइल कम्पनी वीवो बरंग काला 







गिरफ्तारी/बरामदगी टीम का विवरण-

1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली। 

2.उ0नि0 परमानन्द त्रिपाठी थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

3.उ0नि0 हरेन्द्र यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

4.हे0का0 जलभरत यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली । 

5.हे0का0 दीपचन्द्र गिरि थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

6.का0 प्रभात यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली। 

7.का0 राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad