थाना इलिया पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, November 5, 2024

थाना इलिया पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

थाना इलिया जनपद चंदौली

थाना इलिया पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार







चंदौली-पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक इलिया दयाराम गौतम के निर्देशन में उ0नि0 मनेश शंकर द्विवेदी चौकी प्रभारी कस्बा इलिया द्वारा अपने हमराहियो के साथ दिनांक 05.11.2024 को उस समय सफलता मिली जब मु0अ0सं0 105/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता नि0अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अरविन्द कुमार पुत्र सुदर्शन राम निवासी ग्राम काटा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 27 वर्ष के काटा गांव नहर मोड़ पर पकडा गया। 2. सुड्डू खान पुत्र स्व0 इस्तहार खान निवासी ग्राम सोहदवार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली हालपता फत्तेपुर कला थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली मो0नं0-6388742340 उम्र करीब 35 वर्ष के फत्तेपुर कला से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

1.अरविन्द कुमार पुत्र सुदर्शन राम निवासी ग्राम काटा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 27 वर्ष ।
2.सुड्डू खान पुत्र स्व0 इस्तहार खान निवासी ग्राम सोहदवार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
हालपता फत्तेपुर कला थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष।


गिरफ्तारी का स्थान

1.अरविन्द कुमार पुत्र सुदर्शन राम निवासी ग्राम काटा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 27 वर्ष के काटा गांव नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।
2.सुड्डू खान पुत्र स्व0 इस्तहार खान निवासी ग्राम सोहदवार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली हालपता फत्तेपुर कला थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष के फत्तेपुर कला से गिरफ्तार किया गया ।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1.प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम थाना इलिया जनपद चन्दौली। 
2.उ0नि0 मनेश शंकर द्विवेदी चौकी प्रभारी कस्बा इलिया जनपद चन्दौली।
3.उ0नि0 भोला सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली। 
4.हे0का0 हरिकिशुन प्रजापति थाना इलिया जनपद चन्दौली। 
5.हे0का0 चन्द्रशेखर थाना इलिया जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad