थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
नौगढ़ चन्दौली।पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे* द्वारा वांछित / वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मझंगावा उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ वांछित / वारण्टियों के घरों व मिलने वाले संभावित स्थानो पर रात्रि मे दबिश दिया गया, मा0न्यायालय न्यायिक मजिस्टेट सोनभद्र द्वारा *वाद स0 1389/2024 अन्तर्गत धारा 279/338/304A भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी अख्तर अली पुत्र शेख रवि निवासी ग्राम सोनवार थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 49 वर्ष* को उसके घर से दिनांक 20.11.2024 को समय रात 23.55 बजे गिरफ्तार किया गया, तथा *वाद स0 623/24 अन्तर्गत धारा126/135 BNS से सम्बन्धित वारण्टी किशुन पुत्र स्व0 छांगुर निवासी ग्राम बैरगाढ थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 52 वर्ष* को उसके घर से दिनांक 21.11.2024 को सुबह समय 06.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वारण्टी का नाम व पता–
1.अख्तर अली पुत्र शेख रवि निवासी ग्राम सोनवार थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र 49 वर्ष*
2. श्री किशुन पुत्र स्व0 छांगुर निवासी ग्राम बैरगाढ थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 52 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान – ग्राम सोनवार तथा ग्राम बैरगाढ थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह उ0नि0 राजमणि यादव का0 हरेन्द्र यादव का0 अजय यादव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment