चकिया ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 20.11.2024 रानी द्विवेदी पत्नी राम मनीष द्विवेदी निवासिनी
ग्राम लहरियाँ पुरवा डूडा कालोनी थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन को किसी अज्ञात के द्वारा यह सूचना मिली कि उसका पुत्र जो 02 माह से लापता है, वह इस समय चन्दौली वाराणसी में है।
जिसको ढूढँते हुए वह मुगलसराय पुलिस स्टेशन पर पहुँचकर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर अपने पुत्र के गुमशुदगी व उसके चन्दौली वाराणसी में होने के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक महोदय विनोद कुमार मिश्रा द्वारा एक टीम गठित करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से लोकेशन पता कर उक्त गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर उसकी माता रानी द्विवेदी को सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी आलूमिल थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
3.का0 परवेश सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment