पुलिस अधीक्षक चन्दौली, श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपदीय एण्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिरों, बाजारों, स्कूलों/कालेजों व प्रमुख मार्गो पर चेकिंग के दौरान शनिदेव मन्दिर मुगलसराय के पास कुल 03 संदिग्ध व्यक्तियों को दी गई चेतावानी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, November 16, 2024

पुलिस अधीक्षक चन्दौली, श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपदीय एण्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिरों, बाजारों, स्कूलों/कालेजों व प्रमुख मार्गो पर चेकिंग के दौरान शनिदेव मन्दिर मुगलसराय के पास कुल 03 संदिग्ध व्यक्तियों को दी गई चेतावानी

जनपद चन्दौली


 पुलिस अधीक्षक चन्दौली, श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपदीय एण्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिरों, बाजारों, स्कूलों/कालेजों व प्रमुख मार्गो पर चेकिंग के दौरान शनिदेव मन्दिर मुगलसराय के पास कुल 03 संदिग्ध व्यक्तियों को दी गई चेतावानी।






मीडिया टाइम्स चंदौली- उ०प्र० शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति अभियान (फेज -05) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चन्दौली, श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र के गाँवों/स्कूलों/कालेजों में चौपाल का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन करके निरन्तर निस्तारण कराया जा रहा है।






इसी क्रम में महिलाओं एवम् बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन) फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर-112,108,181,1076,1090, 1098 की जानकारी देते हुए बताया गया कि कभी आपातकालीन परिस्थिति या आवश्यकतानुसार इनका प्रयोग किया जा सकता है। साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर अपराधों से बचाव के बारे में बताया गया और यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध की घटना घटित होती है तो तत्काल साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराये सूचना दर्ज होने के उपरान्त शीघ्र त्वरित कार्यवाही की जायेगी।





उपरोक्त अभियान के क्रम में जनपदीय एंटीरोमियो टीम द्वारा को शनिदेव मन्दिर मुगलसराय के पास कुल 03 संदिग्ध व्यक्तियों को चेतावानी दी गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad