चकिया ( मीडिया टाइम्स )। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में अपराध
एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व जुआरी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनिल यादव पुलिस अधीक्षक (आप0) व राजीव सिसोदिया क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण* में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जेएम कोर्ट के बगल बनी मीना बाजार की बाउण्ड्री मे अभियुक्तगण
1. राजन चौरसिया पुत्र रामजी चौरसिया निवासी वार्ड नं0 06 थाना चकिया जनपद चन्दौली
2. हिमांशु चौरसिया पुत्र अशोक चौरसिया निवासी वार्ड नं0 06 थाना चकिया जनपद चन्दौली
3. दीपक कुमार उर्फ नागा पुत्र जयप्रकाश मद्धेशिया निवासी वार्ड नं0 05 थाना चकिया जनपद चन्दौली
4. जिऊत उर्फ दीपू चौहान पुत्र जशवन्त चौहान निवासी वार्ड नं0 07 सहदुल्लापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को जुआं खेलते समय गिरफ्तारी / बरामदगी किया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0204/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम 1987 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण
1. 1850/ रु0 नगद मालफड़ व जामा तलाशी के 350/ रु0 नकद कुल –2200 रु0
2. 01 मोबाईल फोन
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता थाना चकिया जनपद चन्दौली।
3. उ0नि0 सुनील कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली।
4. उ0नि0 गिरीशचन्द्र राय थाना चकिया जनपद चन्दौली।
5. का0 विनय प्रताप थाना चकिया जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment