जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु 04 आदतन, पेशेवर व मनबढ़ अपराधियों के विरूद्ध की गई जिला बदर की कार्यवाही
चन्दौली। जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 04 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं। तथा इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं।
अगर इसके बाद भी कोई शहर की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।
जिला बदर अपराधियों का आपराधिक इतिहास-
थाना धीना-
1.वीरू पुत्र सुभाषचन्द्र उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम एवती थाना धीना जनपद चन्दौली
1.मु०अ०स० 23/2020 धारा 188, 269, 270 भादवि व 3 महा०अधि० 1997, 54 आ०प्र० अधि० 2005 थाना धीना जनपद चन्दौली
2.मु०अ०स० 24/2020 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 427, 308, 332, 353, 188, 269, 270, 34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट 3 महा०अधि० 1997, 54 आ०प्र० अधि० थाना धीना जनपद चन्दौली
3.मु०अ०स० 25/2020 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 188, 269, 270, 3 महा०अधि० 1997, 54 आ०प्र० अधि० थाना धीना जनपद चन्दौली
2.अभिषेक मौर्या उर्फ अभिषेक कुश्वाहा उर्फ अभिमन्यु मौर्या पुत्र यसवन्त मौर्या उर्फ जसवंत मौर्या उर्फ यशवन्त कुशवाहा उर्फ जशवंत मौर्या उर्फ मुन्ना मौर्या उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम मांगलपुर थाना धीना जनपद चन्दौली
1.मु०अ०स०97/17 धारा 506, 406 भादवि थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2.मु०अ०स० 98/17 धारा 411, 392 भादवि थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
3.मु०अ०स०99/17 धारा 307 भादवि थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
4.मु०अ०स०108/17 धारा 504, 506 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली
5.मु०अ०स०109/17 धारा 504, 506 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली
6.मु०अ०स०110/17 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
7.मु०अ०स०171/17 धारा 353, 333, 332 307 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
8.मु०अ०स०245/18 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
9.मु०अ०स०307/18 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
10.मु०अ०स०277/23 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
11.मु०अ०स०228/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 व 399/402 भादवि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
थाना चन्दौली-
3.आजाद पुत्र सुल्तान उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम बिछियाकला थाना व जनपद चन्दौली
1.मु०अ०स०35/2019 धारा 323, 504, 506, भादवि थाना व जनपद चन्दौली
2.मु०अ०स०172/2020 धारा 147, 323, 504, 506 भादवि थाना व जनपद चन्दौली
3.मु०अ०स०252/2022 धारा 363, 366, 376, 504, 506 भादवि व 3(2) 5 एसटी/एसटी एक्ट व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना व जनपद चन्दौली
थाना सकलडीहा-
4. दीपक यादव पुत्र भोला यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम नोनार थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
1.मु०अ०स०175/2022 धारा 323, 504, 506, 427, 325 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
2.मु०अ०स० 178/2022 धारा 147, 148, 149, 323, 332, 336, 504, 506 भादवि व सीएलए एक्ट थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
3.मु०अ०स०09/2023 धारा 325, 323, 504, 427 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment