चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व
अपराधियो के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पं.दी.द.उ.नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है व उनके कब्जे से साइबर फ्राड करने वाली सामग्री की गयी बरामद।
पुलिस कार्यवाही
दिनांक 16/17.11.2024 को रात्रि में थाना अलीनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो मोटरसाईकिल पर सवार कुल 05 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 07 मोबाईल फोन, 146 सिम कार्ड, 01 बायो मेट्रिक मशीन मय वायर,02 आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड की फोटो कापी, 02 मोटरसाईकिल, 02 एटीएम कार्ड, 01 पेन कार्ड, 01 ई-श्रम कार्ड एवं नगद रुपये 2,81,500/- बरामद किया गया।
विवरण बरामदगी-
07 मोबाईल फोन
146 सिम कार्ड
01 बायो मेट्रिक मशीन मय वायर
02 आधार कार्ड
01 आधार कार्ड की फोटो कापी
02 मोटरसाईकिल (UP67N3947,UP67AE2978)
02 एटीएम कार्ड
01पेन कार्ड
01 ई-श्रम कार्ड
नगद रुपये 2,81,500/-
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम-
1-निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2-निरीक्षक रमेश कुमार यादव निरीक्षक अपराध थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
3-उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भूपौली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
4-हे0का0 पन्नालाल यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
5-का0 शैलेन्द्र कन्नौजियाँ थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
6-का0 शैलेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
7-का0 विजय कोरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment