थाना चकिया क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरो द्वारा किये गये वारदात को चकिया पुलिस ने सफल अनावरण करते 06 बैट्री की बरामदगी करते हुए 04 अभ्यस्त चोरो को किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, November 29, 2024

थाना चकिया क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरो द्वारा किये गये वारदात को चकिया पुलिस ने सफल अनावरण करते 06 बैट्री की बरामदगी करते हुए 04 अभ्यस्त चोरो को किया गिरफ्तार

थाना चकिया जनपद चन्दौली


थाना चकिया क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरो द्वारा किये गये वारदात को चकिया पुलिस ने सफल अनावरण करते 06  बैट्री की बरामदगी करते हुए 04 अभ्यस्त चोरो को किया गिरफ्तार






चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, चोरी की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 27.11.2024 को ग्राम रामपुरकला में बने पानी टंकी के पास बने कमरे मे लगे सोलर पैनल की चार बैट्री की अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। 
        
आज दि. 29.11.2024 को  घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी गये माल की बरामदगी करते हुए  04 अभियुक्तों को दुलहिया माता मंदिर के पास ग्राम भटवाराकला से  गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।  
अभियुक्तगण द्वारा पूर्व मे भी ग्राम मैनपुर थाना बुबुरी मे बने पानी की टंकी मे लगे सोलर पम्प को चलाने वाली बैट्री को भी चोरी किये थे व लगभग तीन महीना पहले ग्राम अमरा उत्तरी थाना चकिया मे सड़क के किनारे खड़े दो ट्रकों से भी चार बैट्री को चोरी किये थे । 
*पूछताछ विवरण-*
                         पूछताछ करने पर अभियुक्तगण  द्वारा बताया गया कि हम लोगों 01 अन्य साथी के साथ मिलकर बैट्री चोरी करते है तथा उसको एक निश्चित जगह पर इकट्ठा छिपा कर रख देते है मौका मिलने पर उसे वाहनो मे लाद कर ले जाकर कबाड़ियों को बेच देते है जो पैसा मिलता है उसको बराबर बराबर बाँट लेते है । हम लोगो ने दिनांक 26/27-11-2024 की रात्रि मे रामपुर कला मे बने पानी की टंकी मे लगे सोलर पम्प को चलाने वाली बैट्री (जो कमरे मे लगी थी) को ताला तोड़कर चुराये थे।
चार बैट्री को ग्राम मैनपुर थाना बुबुरी मे बने पानी की टंकी मे लगे सोलर पम्प को चलाने वाली बैट्री को दिनांक 12/10/2024 को रात्रि 11से12 बजे के बीच चुराये थे सभी बैट्रियों को दुलहिया माता मंदिर के पीछे पहाड़ी व झाड़ियों मे छिपाकर रख दिये थे 
तत्पश्चात बताया कि लगभग तीन महीना पहले ग्राम अमरा उत्तरी थाना चकिया मे सड़क के किनारे खड़े दो ट्रकों से हम पाचों व्यक्तियों ने मिलकर चार बैट्री को चोरी किये थे जिसको छुपाकर रख दिये थे तथा मौका मिलने पर हम पाँचो लोग उन चारों बैट्रियों को फेरी कर कबाड़ खरीदने वाले कबाड़ी को 20000/रुपये मे बेच दिये थे तथा उससे प्राप्त रुपये को हम पाँचो लोग आपस मे बराबर बराबर बाट लिये थे।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त व गिरफ्तारी का स्थान-* 
1.अंश पटेल पुत्र शमशेर पटेल उर्फ शेरू निवासी मैनपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली
 2. शुभम कुमार गौंड़ पुत्र धर्मेन्द्र गौंड़ निवासी ग्राम विसौरा कला थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर 
3.शिवम पान्डे पुत्र गणेश पान्डे निवासी ग्राम नौडीहा थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर 
4.अमरेश पाल पुत्र प्यारे पाल बन इमिलिया थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर हाल पता ग्राम नौडीहा थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर को 
*अपराधिक इतिहास-*
1.मु.अ.सं. 218/2024 धारा 331(4)/305/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली
2.मु.अ.सं. 156/2024 धारा 303(2)/ 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली
3.मु.अ.सं.  132/24 धारा 305(e) बीएनएस थाना बबुरी जनपद चन्दौली । 
 
*बरामदगी का विवरण-*
1.06  बैट्री Eastman ENERGY UNLIMITED C 10 कम्पनी की 150 AH 
2.04 मोबाइल 
3.नगदी-8000/- रूपया
*गिरफ्तारी टीम का विवरणः -*
1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली। 
2.उ0नि0 अवधेश यादव  थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
3.उ0नि0 गंगाधर मौर्य  थाना चकिया  जनपद चन्दौली ।
4.हे0का0 जलभरत यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली  ।
5.हे0का0 दीपचन्द्र गिरि थाना चकिया जनपद चन्दौली 
6.का0 राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
7.का0 अभिषेक सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad