07 राशि गोवंशों की बरामदगी के साथ 05 शातिर गो-तस्करों को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, November 4, 2024

07 राशि गोवंशों की बरामदगी के साथ 05 शातिर गो-तस्करों को किया गया गिरफ्तार

 पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 पिकअप में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे कुल 07 राशि गोवंशों की बरामदगी के साथ 05 शातिर गो-तस्करों को किया गया गिरफ्तार







चंदौली। आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व आशुतोष क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 3 पिकअप में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे कुल 07 गोवंश बरामदगी के साथ 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 299/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।







पुलिस कार्यवाही-

        अमित कुमार सिंह मय हमराह क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेकिंग एवं गोतस्करी के रोकथाम हेतु हाइवे पर गस्त के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना दिया कि अज्ञात वाहन से गोवंशो को ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सिंधीताली ओवरब्रिज पर वाराणसी की तरफ से आने वाली वाहनों की चेकिंग के दौरान बैरियर से कुछ दुर पहले हि पुलिस टीम को देखकर तीनो पिकअप वाहन चालको द्वारा वाहन को मोडकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी पिकअप वाहन चालको व उसमें बैठे खलाशी को पकड लिया गया। 






पकड़े गए वाहन व गो-तस्करों की पहचान-

 1. वाहन सं. RJ31GB3091 महिन्दा पिकअप के चालक की पहचान सुखविन्दर सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह नि. मल्लडखेडा थाना टीबी जिला हनुमानगढ उम्म्र 25 वर्ष व रजत पुत्र विनोद नि. मल्लडखेडा थाना टीबी जिला हनुमानगढ राजस्थान के रुप में हुआ। पिकअप वाहन से 02 राशि गोवंश बरामद हुआ। 

2.वाहन सं. PB29R6247 के चालक की पहचान पवनदीपपुरी पुत्र गुरुचरणपुरी नि. ग्राम पथरावा थाना संगतमण्डी जिला बठिंडा पंजाब उम्र 34 वर्ष के रुप में हुआ। वाहन से 02 राशि गोवंश व 01 राशि बछिया बरामद हुआ।

3.पिकअप वाहन सं. HR73 7411 के चालक की पहचान थानेदार सिंह पुत्र सरबजीत सिंह नि. ग्राम चटाला थाना मण्डी डब्बेवाली जिला सरसा हरियाणा उम्र करीब 30 वर्ष व विक्की सिंह पुत्र अजैब सिंह नि. ग्राम मालारामपुरा थाना सकरिया जिला हनुमानगढ राजस्थान के रुप में हुआ। उपरोक्त वाहन से 02 राशि गोवंश



 

पूछताछ विवरण-

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि गाडी मालिक के कहने पर गाय लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाते है। जिला हनुमानगढ थाना टीबी द्वारा हनुमानगढ के पास एक जगह जानवरो को एकत्रित करते है जहाँ से हम लोग पिकअप वाहन मे लादकर चन्दौली बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। इस धन्धे में हम लोगो की अच्छी कमाई हो जाती है। चालकों ने यह भी बताया कि गाडियो मे दो से अधिक गौवंश को लादने पर रास्ते में पुलिस के पकडने का डर रहता है ।










गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 

2.उ.नि. अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भूपौली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 

3.हे0का0 प्रेम सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

4.हे0का0 बूटा सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

5.का0 शैलेन्द्र कुमार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 

6.का0 शैलेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

7.का0 अनन्त कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad