चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब,
गोतस्करों के विरूद्ध चलाये जा अभियान में दिये गये आदेश, निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल कुमार यादव एवं क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया के नेतृत्व में तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक टाटा योद्धा पिकअप वाहन संख्या UP65JT9256 से 07 राशि गोवंशीय बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना चकिया पर मु०अ०सं० 207/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि० व धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम व 318(4)/319 (2) बीएनएस में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस कार्यवाही-
दिनांक 09.11.2024 को थाना चकिया पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में कुछ संदिग्ध वस्तु मिर्जापुर, की तरफ से सिकन्दरपुर मोड़ के रास्ते होते हुये बिहार की तरफ ले जाया जा रहा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा ग्राम विजडार में बैरिकेडिंग लगाकर बिहार के तरफ जाने वाले संदिग्ध वाहनो की चेकिंग करना प्रारंभ किया गया।
कुछ देर बाद पुलिस चेकिंग (बैरिकेटिंग) प्वाइंट से कुछ दुर पहले ही एक पिकअप एकांत में खडी दिखाई दी संदिग्धता के आधार पर मौजूदा पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप वाहन की तलाशी ले गयी तो उक्त वाहन में गोवंश लदे हुए पाये गये। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
बरामदगी का विवरण-
1.07 राशि गोवंशीय पशु
2.01 टाटा योद्धा पिकअप वाहन संख्या UP65JT9256
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 गंगाधर मौर्य थाना चकिया जनपद चन्दौली।
3. उ0नि0 भग्गू सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली।
4. हे0का0 दीपचन्द्र गिरी थाना चकिया जनपद चन्दौली।
5. हे0का0 जलभरत यादव जनपद चन्दौली।
6. का0 सत्यप्रकाश राय थाना चकिया जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment