थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा नौगढ के जंगल के रास्ते बिहार वध हेतु पैदल हांककर ले जाते समय 126 राशि गोवंशों को किया गया बरामद
नौगढ़ चंदौली।पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह मयहमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गोतस्कर नौगढ़ के जंगल के रास्ते गोवशींय पशुओं को वध हेतु बिहार ले जा रहे है।
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थानाध्यक्ष नौगढ़ मयहमराह द्वारा ग्राम कोइलरवा हनुमान मंदिर के पास वन विभाग के लगे बोर्ड के पास से समय लगभग रात्रि 01.30 बजे 126 राशि गोवंश को वध हेतु क्रूरता पूर्वक एक दूसरे में बांध कर मारते पीटते पैदल हांककर बिहार ले जाते बरामद किया गया। अभियुक्तगण जंगल झाडी व अंधेरे के का फायदा उठाकर फरार हो गये।
जिनकी तलाश जारी है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 111/24 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पजीकृंत अभियोग
मु0अ0सं0 111/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना नौगढ,चन्दौली
बरामदगी 126 ऱाशि गोवंश जिन्दा
इस दौरान टीम में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव हे0क0 आशुतोष सिंह हे0का0 परशुराम का0 सतीश यादव का0 सूरज कुमार यादव यादव सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment