16 साल के बच्चे अनुराग यादव का सिर उसके पड़ोसी रमेश यादव ने तलवार से काट दिया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, November 14, 2024

16 साल के बच्चे अनुराग यादव का सिर उसके पड़ोसी रमेश यादव ने तलवार से काट दिया

मीडिया टाइम्स ( चकिया )।

5 बहनों का एक लौता भाई था अनुराग।


सुबह अनुराग यादव घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तभी आरोपी ने तलवार से एक वार करके अनुराग का सिर धड़ से अलग कर दिया।


बेटे की चीख सुनकर मां दौड़ती हुई बाहर आई तो बेटे का सिर कटा धड़ देखकर बेहोश हो गई।


मां को जब होश आया तो बेटे का सिर सीने से लगाकर रोने लगी।


अनुराग ताइक्वांडो खिलाड़ी था।

अनुराग ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था।

इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad