चकिया में देव दीपावली पर 21 हजार दीपों से जगमग होगा मां काली जी का पोखरा, सारी तैयारियां पूर्ण
ओम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित देव दीपावली के दौरान मां काली मंदिर पोखरा पर 21 हजार दीपों से जगमग होगा।
मीडिया टाइम्स चंदौली जिला के चकिया में देव दीपावली महोत्सव का भब्य सोलहवां आयोजन मां काली मंदिर परिसर में 15 नवंबर शुक्रवार को शाम 5 बजे से किया गया है। इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।
बता दें कि ओम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित देव दीपावली के दौरान मां काली मंदिर पोखरा पर 21 हजार दीपों से जगमग होगा। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन के साथ ही मां काली की भव्य आरती, आतिशबाजी एवं भजन संध्या का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें भव्य झांकियां भी निकाली जाएंगी।
प्रबंधक सुजीत जायसवाल एवं अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि देव दीपावली मनाने तथा उसे भव्यता प्रदान किए जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
इस दौरान उपाध्यक्ष मनीष जायसवाल,महामंत्री अमरदीप मोदनवाल, कोषाध्यक्ष अंकित मद्धेशिया, संगठन मंत्री शुभम मोदनवाल, संरक्षक लोकनाथ सिंह ,आलोक जायसवाल ,विनोद केसरी, मंत्री राहुल विश्वकर्मा, दीपक चौहान, पंकज गौड़, सुनील जायसवाल,मुन्ना जायसवाल ,सत्यम जयसवाल, मौजूद रहे
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment