जिला सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं राजकीय आई०टी०आई० रेवसा, चन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22 नवम्बर 2024 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, November 22, 2024

जिला सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं राजकीय आई०टी०आई० रेवसा, चन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22 नवम्बर 2024 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

रोजगार मेला में 131 को मिला रोजगार








जिला सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं राजकीय आई०टी०आई० रेवसा, चन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22 नवम्बर 2024 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। 








मीडिया टाइम्स इस रोजगार मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 05, विजन इण्डिया प्रा० लि० द्वारा सुब्रोस लि० (नोएडा) हेतु 09, स्नाइडर इलेक्ट्रिक आई०टी० बिजनेस इण्डिया प्रा०लि० (बैगलुरू) हेतु 06 एवं क्वेसकार्प लि० द्वारा टाटा मोटर्स हेतु फिएट (पुणे) एवं वेस्ट्रान (बैगलुरू) हेतु 101 एवं एस०आई०एस० सर्विसेज लि० द्वारा 04 तथा शिवशक्ति एग्रोटेक द्वारा 10 सहित कुल 131 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया। 








मेले में लगभग 263 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 131 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर आये हुए अभ्यर्थियों से जिला रोजगार सहायता अधिकारी चन्दौली, श्री गिरीजेश कुमार गुप्ता द्वारा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया गया साथ ही प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० श्री अजय कुमार द्वारा तकनीकि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया तथा उन्हें अपनी योग्यता अनुसार विभिन्न प्रतिभागी कम्पनियों में साक्षात्कार देने सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया गया। एवं मो० नजरे आलम श्रम प्रवर्तन अधिकारी चन्दौली द्वारा श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित रोजगार सम्बन्धित पहलों पर विस्तृत चर्चा की गयी साथ ही श्री आनन्द श्रीवास्तव कार्यदेशक राजकीय आई० टी० आई० द्वारा रोजगार की सम्भावनों को अवगत कराते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। 




इस मौके पर श्री सुनिल कुमार कार्यदेशक, सुशील सिंह कार्यदेशक, अब्दुल कुद्दूस (व०स०), अंकित यादव आदि लोग उपस्थित रहकर मेले के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।




प्रशान्त कुमार का रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad