पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय भटरौल व 5 नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, November 25, 2024

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय भटरौल व 5 नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन

 पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय भटरौल व 5 नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन 



प्राथमिक शिक्षा के जरिये ही समाज की बुनियाद मजबूत होती है–गुरुदेव चौहान 




ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह चौहान ने फ़ीता काटकर किया भवन का उद्घाटन






चकिया/शहाबगंज। जनपद चंदौली के शहाबगंज खण्ड शिक्षा क्षेत्र के ग्राम भटरौल में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय भटरौल के कार्यालय समेत कुल 5 नवनिर्मित भवन का ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह चौहान द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।





इस दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचनी चाहिए , बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी गुरुदेव चौहान ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के जरिये ही समाज की बुनियाद मजबूत होती है।



 समाज को बेहतर बनाए रखने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देश के हर कोने में बच्चों को मिलना चाहिए एवं शिक्षकों का यह दायित्व है कि नौनिहालों को शिक्षा के साथ -साथ नैतिकता का भी पाठ पढ़ाए ,ताकि इन नौनिहालों का नैसर्गिक विकास हो सके।







विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेश सिंह चौहान की ओर से कंपोजिट विद्यालय भटरौल एवं आंगनबाड़ी में अध्ययनरत नौनिहालों को स्कूल बैग ,जूता-मोजा, स्टेशनरी ,किताबों का वितरण किया गया।





इस दौरान डॉ सुरेश सिंह ने कहा कि चौहान एकता फाउंडेशन नौनिहालों की शिक्षा प्रणाली में आने वाली बाधाओं को दूर करने की दिशा में काम कर रहा है,इसी क्रम में ग्रामीण पृष्ठभूमि में पढ़ने वाले बच्चों को ये सब सामग्री वितरित किया जा रहा है।







इस दौरान अजय चौहान प्रदेश कार्य समिति भाजपा, प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार ,सहायक अध्यापक अभय नारायण सिंह, राकेश कुमार पाठक, अभिनव सिंह, अमित कुमार वरुण, अजीत प्रताप सिंह, संजय कुमार ,अशोक कुमार यादव, शशि किरण ,नरेंद्र प्रताप ,जहूर , सतीश चौहान , रामभरोस समेत कई लोग उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad