जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, November 14, 2024

जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत

जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 







 चंदौली(मीडिया टाइम्स)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने बताया कि बुधवार को जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को, चाहे उनकी आय और आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के अंतर्गत जनपद के वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया । 







आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ अमित कुमार दुबे ने बताया कि आयुष्मान एवं वंदना योजना कार्ड वृद्ध आश्रम में 20 लाभार्थियों को कार्ड विवरण किया गया l उन्होंने कहा कि इस योजना से 70 वर्ष की आयु के उपर हो चुके वृद्धों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा की सूरत बदलने की उम्मीद हैl  बुजुर्ग नागरिक अब उपचार प्राप्त कर सकेंगे, जो उच्च लागत के कारण उनकी पहुंच से बाहर था।




डॉ अमित दुबे ने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का कवर मिलेगा l 






जिला ग्रीवान्स मैनेजर अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य कवरेज का लाभ उठाने के लिएl पीएम -जेवाई पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर पंजीकरण कराना होगा। जिन लोगों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें भी पोर्टल या ऐप पर फिर से आवेदन करना होगा और नए कार्ड के लिए अपना ईकेवाईसी पूरा करना होगा।









कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आई के राय, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ अमित दुबे उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हीरालाल डॉ जेपी गुप्ता ,आयुष्मान टीम में डॉ मनीष पटेल,अभिनव श्रीवास्तव, दीपक हरिओम हॉस्पिटल के डॉ विवेक सिंह वृद्ध आश्रम के प्रबंधक मनीष, अनिल एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।







प्रशान्त कुमार का रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad