चकिया ( मीडिया टाइम्स)। पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार,
अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन में एंव पुलिस उपाधीक्षक राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष साइबर क्राइम वीरेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर क्राइम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद चन्दौली के थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के चलते पीड़ित सरफुद्दीन पुत्र स्व0 अली हुसैन निवासी वार्ड नं0-10,सैयदराजा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली की पुत्री मुर्सरत जहाँ को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी तरीके से फ्राड किया गया था।
फ्राड के सम्बन्ध में पीड़ित सरफुद्दीन नाम पता उपरोक्त द्वारा थाना साइबर क्राइम में दिनांक 26.07.2024 को जाँच हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था, जाँच के क्रम में थाना साइबर क्राइम जनपद चन्दौली द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए पीड़ित के पुत्री के खाते में 85,000/- रूपये वापस कराया गया। पीड़ित सरफुद्दीन उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली व थाना साइबर क्राइम टीम को धन्यवाद/आभार प्रकट किया गया है।
फ्राड धनराशि की बरामदगी का दिनांक– 02.11.2024
फ्रॉड की कुल राशि व वापस करायी गयी कुल धनराशि रुपया– 85,000/-
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार (थानाध्यक्ष साइबर क्राइम)
2.का0 राहुल सिंह।
3.का0 राहुल यादव।
4.का0 आशुतोष भारद्वाज।
द
No comments:
Post a Comment