चकिया ( मीडिया टाइम्स )। गुजरात के छोटा उदेपुर से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला
मामला सामने आया है। यहां पर एक टीचर ने अपनी छात्रा से घटिया मांग कर दी जिसके खिलाफ उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। छोटा उदेपुर के एक जाने माने स्कूल में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है।
स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ 51 साल के टीचर ने न सिर्फ शारीरिक उत्पीड़न किया बल्कि उसे धमकी भी दी। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने टीचर के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि छात्रा को आरोपी टीचर ने अपने पास बुलाया और उसके शरीर पर हाथ फेरते हुए कहा कि- मुझे किस करो, अगर किस नहीं किया तो तुम्हारे फोटो वायरल कर दूंगा. छात्रा इससे घबराई और वहां से भाग गई।
लड़की ने घर जाकर तुरंत अपने पिता को सारी बात बताई जिसके बाद उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (1), 351 (1), POSCO अधिनियम और एट्रोसीटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की है। शिकायत होने के बाद से ही टीचर फरार है और पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए टीमें बनाई हैं। साथ ही पुलिस स्कूल में जाकर सभी छात्रों और टीचर्स के बयान भी लेगी ताकी पता चल पाए कि किसी और छात्रा के साथ तो एसी घटना नहीं घटी।
बता दें कि स्कूल कैंपस में बच्चियों से छेड़छाड़ का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। दो महीने पहले ही गुजरात के बोटाद जिले में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था।
छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। आरोपी शिक्षक आनंद कुमार जनवरी 2019 से इस स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत था।
No comments:
Post a Comment