कबड्डी प्रतियोगिता में कैमूर विजेता शहाबगंज उप विजेता,रात्रि ग्यारह बजे खेला गया फाइनल मुकाबला
सैदूपुर, चंदौली । मूसाखांड में महाराज की कोठी पर रविवार को एक दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगित का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सत्यम सोनकर ने फीता काटकर खेल का उद्घाटन किया एवं समापन कर्ता राजवंत फौजी रहे। राजवंत फौजी ने देर रात्रि विजेता उप विजेता टीम को सील्ड मेडल दिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में दूर दूर से आए दर्जनों टीमों ने चढ़ बढ़ कर भाग लिया । जिसमे बिहार, परेही , चंदौली , सेमरा, सैदूपुर , शहाबगंज , ताला, मूसाखांड , मुबारकपुर , राबर्ट्सगंज इत्यादि दर्जनों टीमों ने भाग लिया। जिसका नामांक शाम चार बजे तक किया गया। TNC स्पोर्टिंग क्लब चंदौली और कैमूर स्पोर्टिंग क्लब बिहार के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ।
जिसमे कैमूर विजेता रही। दादा हिमांशु अहीर कट्टर सपा स्पोर्टिंग क्लब मूसाखांड और अनमोल कबड्डी, स्पोर्टिंग क्लब शहाबगंज के बीच रोमांचक मैच हुआ जिसमें दादा हिमांशु अहीर कट्टर सपा स्पोर्टिंग क्लब मूसाखांड को हरा कर शहाबगंज की टीम ने सफलता प्राप्त कर लिया ।
खेल का लगातार मुकाबला चलता रहा देर रात्रि लगभग ग्यारह बजे फाइनल मैच कैमूर स्पोर्टिंग क्लब एवं अनमोल कबड्डी स्पोर्टिंग क्लब बी शहाबगंज के बीच खेला गया। जिसमे कैमूर स्पोर्टिंग क्लब बिहार विजेता एवं अनमोल कबड्डी स्पोर्टिंग बी शहाबगंज उप विजेता रही।
विजेता टीम को सील्ड मेडल एवं चार हजार रुपए दिया गया एवं उप विजेता टीम को सील्ड मेडल एवं दो हजार पांच सौ रुपए इनाम दिया गया। बेस्ट प्लेयर इनाम कैमूर के खिलाड़ी मिला। खेल इतना रोमांचक हुआ कि आधी रात को सैकड़ों लोग खेल का आनंद लेते रहे।
उपस्थित अध्यक्ष मनीष कुमार राघव, समाजसेवी सुधाकर यादव, शैलेन्द्र यादव, श्रीप्रकाश यादव, राजेश बादल, रामकेवल यादव, राम भरोस यादव, रियासत अली, अरविंद कुमार , इरशाद अली, इजहार अली , रमाकांत यादव, चंदन कुमार इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीप्रकाश यादव एवं मनीष कुमार राघव ने किया।
No comments:
Post a Comment