जनपद में प्रशिक्षु आई०ए०एस० अधिकारियों के आगमन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, November 5, 2024

जनपद में प्रशिक्षु आई०ए०एस० अधिकारियों के आगमन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

जनपद में प्रशिक्षु आई०ए०एस० अधिकारियों के आगमन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न



जनपद में आठ दिवसीय भ्रमण हेतु 24 प्रशिक्षु आई०ए०एस० अधिकारियों का दिनांक 09 नवंबर 2024 को होगा आगमन



सरकार की योजनाओं एवं अन्य गतिविधियों का भ्रमण कर लेंगे जायजा


चंदौली/दिनांक 05 नवम्बर, 2024


जनपद में आठ दिवसीय भ्रमण हेतु 24 प्रशिक्षु आई०ए०एस० अधिकारियों के आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 24 आई०ए०एस० प्रशिक्षु अधिकारियों का आगमन दिनांक 09.11.2024 की देर शाम तक होना है। 




प्रशिक्षु अधिकारियों का ग्रामीण भ्रमण दिनांक 12.11.2024 को दोपहर 02:00 बजे चिह्नित ग्राम पंचायतों का भ्रमण हेतु प्रस्थान करेंगे। 24 आई०ए०एस० प्रशिक्षु अधिकारियों को 06 सदस्यों का 04 उप समूहों में विभाजित किया गया है। 



*जनपद के इन ग्राम पंचायतों का होगा भ्रमण*
विकास खण्ड सकलडीहा के ग्राम पंचायत कम्हारी, विकास खण्ड चहनियां के ग्राम पंचायत कांवर एवं सेवढ़ी, विकास खण्ड धानापुर के ग्राम पंचायत मीर्जापुर में भ्रमण एवं रात्रि विश्राम के साथ भ्रमणशील रहकर सरकार की योजनाओं एवं अन्य गतिविधियों का ग्राम पंचायतों के द्वारा कराए गए का जायजा लेंगे। 



जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा आठ दिवसीय भ्रमण हेतु 24 प्रशिक्षु आई०ए०एस० अधिकारियों के आगमन के दृष्टिगत सभी तैयारियां ग्राम स्तर से लेकर के जिला स्तर तक भ्रमणशील रहेंगे बैठक में जिसकी-जिनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे बेहतर ढंग से सुनिश्चित करेंगे। 



ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज, गौ आश्रय स्थलों एवं अन्य गतिविधियों का  कर सकते हैं भ्रमण



बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) सुरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला उपायुक्त उद्योग अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, खण्ड विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी एवं चिह्नित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad