काशी। स्टेशन से लापता बच्चे मिले पुलिस को काशी स्टेशन से लापता बच्चो को पुलिस ने अथक प्रयास से खोज निकाला बताया जाता है चोपन व चोलापुर कें रहने वाले गरीब परिवार जो पत्ता तोड़ कर बेचने का कार्य करते है बुधवार को आदमपुर थाना क्षेत्र कें काशी स्टेशन आये।
इस दौरान खेलते समय चार बच्चे लापता हो गये जिसपर आदमपुर पुलिस ने बताया की गुरुवार को उनकी तलाश कर परिजनों को सौपा मगर क़ुछ घंटो कें बाद उसमे से ज्योति 13 वर्ष गोलू 10 वर्ष फिर गायब हो गये।
इसकी जानकारी मिलते ए सीपी कोतवाली ईसान सोनी ने चौकी इंचार्ज आदमपुर मनीष कुमार व विजय चौधरी महिला दरोगा नेहा नायक काँस्टेबल नरेंद्र यादव सहित को तत्काल बच्चों को खोज परिजनों कें सुपुर्द करने को कहाँ जिसपर पुलिस ने अथक प्रयास कर दोनों बच्चों को राजघाट पुल कें निचे से शुक्रवार की प्रातः स्वकुशल बरामद कर लिया और चारो बच्चों को उनके परिजनों को सौपा।
No comments:
Post a Comment