यूनियन बैंक आफ इंडिया ने चंदौली में खोला नया क्षेत्रीय कार्यालय - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, November 19, 2024

यूनियन बैंक आफ इंडिया ने चंदौली में खोला नया क्षेत्रीय कार्यालय

चकिया ( मीडिया टाइम्स )।   चंदौली ज़िले का अग्रणी बैंक: यूनियन बैंक आफ इंडिया ने अप्रैल 

2023 में वाराणसी एवं प्रयागराज की 47 शाखाओं को जोड़ कर नया क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली बनाया था।

जिसका नवनिर्मित परिसर का अनावरण बैंक के कार्यपालक निदेशक (ई.डी.), नितेश रंजन ने दिनांक 19 नवंबर 2024 को किया। इस अवसर श्री रंजन व वाराणसी अंचल के प्रमुख, श्री धीरेन्द्र कुमार जैन ने क्षेत्र की कई नए सूक्ष्म एवं लघु व्यावसायिक इकाइयों को रु 14.15 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान, व्यापारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रंजन ने सुझाया कि चंदौली में अलग क्षेत्रीय कार्यालय बनने से बैंक यहाँ के निवासियों कि बैंकिंग जरूरतों को और भी बेहतर तरीके से पूरा कर सकेगा। 

विदित हो कि यूनियन बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र का पांचवां सबसे बड़ा बैंक है, और इस क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली के अंतर्गत मिर्ज़ापुर एवं सोनभद्र जिले की शाखाएँ भी नियंत्रित की जाती हैं, जिनके सभी 47 शाखाओं का सितंबर 2024 तिमाही में कुल कारोबार रु 5332.34 करोड़ है। उक्त कार्यालय वार्ड सं 11, संजय नगर, जीटी रोड, के द्वितीय तल पर स्थित है। कार्यक्रम का संचालन, क्षेत्र प्रमुख, संजीव कुमार एवं उप क्षेत्र प्रमुख(व्यापार) आराधना ज्योति व धन्यवाद ज्ञापन उप क्षेत्र प्रमुख( परिचालन), पंकज कुमार  ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad