नौगढ़ चंदौली।थाना अंतर्गत मझगांई के समीप कुसीं डौर से मरचा तोड़कर आ रही मजदूरों से भरी पीकअप का अचानक टायर ब्लास्ट हो जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई राहगीरों ने यह घटना देख तत्काल पुलिस को सूचित करते हुए इमरजेंसी 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को भरकर नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सक सुनील सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार कर अनीता पत्नी संजय निवासी पढ़ौती की स्थिति गंभीर देखकर उन्हें जिला संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर कर दिया अन्य हीरावती पत्नी गुलबर्गा सुशीला पत्नी वीरेंद्र फूलमती अनीता बसौली निवासी का प्राथमिक उपचार करके छोड़ दिया।
सूचना पर नौगढ़ थाना प्रभारी कृपेंद्र प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों को समुचित इलाज कराए।
No comments:
Post a Comment