मा. सांसद चंदौली श्री बीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में "जिला विद्युत कमेटी’’ की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, November 14, 2024

मा. सांसद चंदौली श्री बीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में "जिला विद्युत कमेटी’’ की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

मा सांसद के अध्यक्षता में जिला विद्युत कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न






चन्दौली। मा. सांसद चंदौली श्री बीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में "जिला विद्युत कमेटी’’ की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।









 मा. सांसद जी को विद्युत विभाग के अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 10 फीडर पर जर्जर तारों को बदलकर केबल रहित तारों एवं पोल लगाने का कार्य किया जाना है अभी तक 8 पूर्ण हो चुके हैं शेष पर तेजी से कार्य कराते हुए पूर्ण कराया जा रहा है। 










मा सांसद जी ने विद्युत विभाग के एसी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत पर शासन की मंशा के अनुसार समय सीमा के अंदर दूसरे ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाय। वर्तमान समय में किसानों को बिजली की आवश्यकता रहेगी इसको देखते हुए किसानों को किसी भी तरह की समस्या हो उसे तत्काल ठीक कराया जाय।






मा सांसद राबर्ट्सगंज छोटेलाल खरवार ने कहा कि आदिवासी गांवों में बिजली पहुंचाने का मुद्दा उठाया जिस पर बिजली विभाग के एसी ने बताया कि जनपद के वनांचल क्षेत्र के 17 गांवों को चिन्हित किया गया है।





जिस पर अनुमति प्राप्त होते ही प्राथमिकता पर बिजली पहुंचाने का काम कराया जाएगा। मा विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण सिंह ने जनपद की बिजली की समस्याओं को विद्युत विभाग के अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि इसे प्राथमिकता देते हुए कार्य कराया जाय। 




बैठक के दौरान उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने निर्देशित करते हुये कहा कि बैठक में मा सांसद जी द्वारा जिन बिंदुओं पर निर्देशित किया है समय से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्युत एवं अन्य सभी सम्बन्धित कार्यों की जानकारी सभी सम्बन्धित जनप्रतिनिधिगण को अवगत अवश्य कराएं। जनपद में विद्युत के क्षेत्र में सरकार के मंशानुरूप बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय।





 उन्होंने कहा कि सभी कार्यों की सूचना जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराई जाए इसमें लापरवाही करने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।





बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, चेयरमैन नगर पंचायत चंदौली एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad