पॉश इलाके में नाबालिग के साथ रेलवे कर्मी बेटे व उसके साथ अन्य लोगों ने किया गैंगरेप, दरिंदों के साथ मिली हुई थी मां - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, November 3, 2024

पॉश इलाके में नाबालिग के साथ रेलवे कर्मी बेटे व उसके साथ अन्य लोगों ने किया गैंगरेप, दरिंदों के साथ मिली हुई थी मां

 पॉश इलाके में नाबालिग के साथ रेलवे कर्मी बेटे व उसके साथ अन्य लोगों ने किया गैंगरेप, दरिंदों के साथ मिली हुई थी मां









पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ, दरिंदों के साथ पीड़िता की मां भी मिली हुई थी, लेकिन तभी..






पटना। राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई. पुलिस के मुताबिक इस घटना में साजिशकर्ताओं में नाबालिग लड़की की मां भी शामिल है. लड़की की मां ने ही उसे राजीव नगर थाना स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में भेजा था. चहां कुछ मनचलों के द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.पटना में किशोरी से गैंगरेप।





 इस मामले में पुलिस डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही FSL की टीम को अपार्टमेंट में जांच के लिए भेजा गया है. जांच के दौरान ही एक युवक को हिरासत में लिया गया है. इस घटना में पुलिस का बयान काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि लड़की को दरिंदों को सामने उसी की मां ने भेजा था."सुबह राजीव नगर थाना को शास्ती नगर थाना से ये सूचना मिली कि राजीव नगर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में किशोरी के साथ बलात्कार हुआ है।






 इस सूचना पर पुलिस की टीम उस अपार्टमेंट में पहुंची. इस केस में पीड़ित किशोरी की मां भी मिली हुई है।





 पीड़िता की मां ही कुछ अन्य लोगों के संपर्क से उसे राजीव नगर थाना के अपार्टमेंट में भेजा था, जहां पर बलात्कार के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट में जख्म हुआ. उसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. पीड़िता इलाजरत है. प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसमें पूछताछ किया जा रहा है"- दिनेश कुमार पांडे, विधि व्यवस्था, डीएसपी-2




गैंगरेप की साजिशकर्ता निकली 'मां' : डीएसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि नाबालिग की मां से कुछ लोगों ने फोन से संपर्क किया फिर राजीव नगर स्थित एक अपार्टमेंट के कमरे में भेजा. जहां पूर्व में रहे रेलवे कर्मी के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जबरदस्ती की जिसमें नाबालिग की स्थिति काफी गंभीर हो गई।





लड़की जब इलाज कराने हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टरों हालत देखकर किशोरी की स्थिति को भांप लिया,डॉक्टरों ने किया पुलिस को इंफॉर्म : डॉक्टरों ने लड़की की स्थिति देख चुपके से पुलिस को इंफॉर्म कर दिया।





 हवाई अड्डा की पुलिस ने राजीव नगर थाना से संपर्क किया और मौके पर उसी अपार्टमेंट में भेजा जहां पर वारदात हुई थी। खुद डीएसपी भी उसी जगह पर FSL की टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. इस मामले में कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसका खुलासा पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगी।







पुलिस जल्द करेगी खुलासा: 


बहराल, पुलिस पीड़ित किशोरी का बयान लेने की कोशिश में है, जैसे ही स्थिति सामान्य होती है उसके बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे, पुलिस का दावा है कि इस मामले में जल्द ही खुलासा होगा।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad