राजातालाब में जाम की समस्या से निजात को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ब्लाक प्रमुख से मिला - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, November 28, 2024

राजातालाब में जाम की समस्या से निजात को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ब्लाक प्रमुख से मिला

राजातालाब में जाम की समस्या से निजात को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ब्लाक प्रमुख से मिला







मीडिया टाइम्स वाराणसी: राजातालाब* क्षेत्र में लगातार लगते जाम और उससे होने वाली आम नागरिकों के परेशानी को दूर करने एवं जाम की समस्या से निजात को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल से गुरुवार को मुलाकात की और समस्या के समाधान को लेकर एक पत्रक सौंपा।






सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख से मिले प्रतिनिधियों में ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल, संतोष कुमार, बाबू लाल, बृज मोहन केशरी, हंसराज शर्मा, वंशराज शर्मा, विनय जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, अरुन चौहान, रंजीत गुप्ता विशाल पाल, आदि मौजूद थे।



ब्लाक प्रमुख को दिए गए आवेदन में बताया गया कि राजातालाब में सुबह से शाम तक जाम विकराल समस्या बन चुका है। जिसके कारण आम क्षेत्र वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 




आम नागरिक ही नहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी, एम्बुलेंस, पुलिस वेन, सरकारी अधिकारियों की गाड़ी, स्कूल बस, सीटी और इलेक्ट्रिक बसों का घंटों जाम में फंसना नियति सी बन गई है।




प्रतिनिधि मंडल ने जाम की समस्या से निबटने के लिए चौराहे पर वेडिंग जोन, आटो स्टैंड, यहाँ पर प्रशिक्षित ट्रैफिक कंट्रोलर की नियुक्ति, अवैध पार्किंग, आटो स्टैंड को हटाना, पंचक्रोशी मार्ग पर नो एंट्री ट्रैफिक सिस्टम सख्ती से लागू किया जाना साथ ही रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण करने, पंचक्रोशी मार्ग से दलित बस्ती तक भूमिगत नाला के उपर 



इंटरलॉकिंग का निर्माण, संगम तालाब का जीर्णोद्धार, वर्तमान में कार्यरत एलएंडटी द्वारा हर घर नल जल योजना का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने, रेलवे क्रासिंग रोड के बीच में लोहे का डिवाइडर बनाने जैसे उपायों को लेकर सुझाव दिए गए। वहीं प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने राजमार्ग सहित मुख्य सड़कों पर मोटरसाइकिल एवं 



अन्य वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों पर अंकुश लगा के सुझाव दिए गए। अंत मे जब तक उपरोक्त सुझाव पर अमल नहीं हो जाता तब तक रेहड़ीवालों, वाहन चालको और व्यापारियों के चालान काटने की कार्यवाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad